हापुड़ टोल पर टक्कर, भोपाल से 3 लाख कारतूस गायब, पटना में बच्ची की हत्या पर बवाल; आज की बड़ी खबरें

Wait 5 sec.

आइए, आज की मुख्य खबरों पर एक नजर डालते हैं: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने छिछारसी टोल प्लाज़ा को टक्कर मार दी, जिससे टोल कर्मी घायल हो गए. ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस शूटिंग रेंज के लिए मंगाए गए 3,00,000 कारतूस गायब हो गए हैं. शक है कि इन कारतूसों की कालाबाजारी हो रही थी. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है और भोपाल के 45 शूटरों को नोटिस भेजकर कारतूसों का हिसाब मांगा गया है. पटना में 10 साल की एक लड़की की हत्या के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और हाइवे पर टायर जलाकर जाम लगा दिया. लड़की का शव बगीचे में पेड़ से लटका मिला था. परिवार ने आशंका जताई कि बच्ची का पहले रेप किया गया और हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया. पुलिस जांच कर रही है और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया है. कानपुर में कारोबारी से लाखों रुपए ऐंठने के आरोप में दारोगा नितिन पुनिया को सस्पेंड कर दिया गया. कारोबारी आसिफ शेख ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. पुलिस जांच में दोषी पाए जाने पर नितिन पुनिया पर कार्रवाई की गई. पटना में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के काफिले के सामने काले झंडे दिखाने पर बीजेपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बिहार के वैशाली में एक टैंकर पलटने के बाद लोग तेल लूटने के लिए उमड़ पड़े. टैंकर का ड्राइवर घायल हो गया, लेकिन किसी ने उसकी परवाह नहीं की. पुलिस ने बाद में ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया. उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं हुईं. आजमगढ़ में जमीन विवाद पर डॉक्टर और बीजेपी नेता के बीच मारपीट हुई. आगरा में गोमांस की अफवाह पर ट्रक में तोड़फोड़ हुई, लेकिन जांच में मरे हुए जानवरों की हड्डियां मिलीं. पुलिस ने मामले शांत कर जांच शुरू की. ये थीं आज की मुख्य खबरें.