रोहित-कोहली का गजब का क्रेज, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए लगभग दो महीने पहले ही बिक गए सभी टिकट

Wait 5 sec.

भारतीय क्रिकेट के करोड़ों फैंस, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैदान में वापसी का इंतजार कर रहा हैं. यही वजह है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज का रोमांच अभी से चरम पर है. दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. इस बड़ी वापसी को लेकर फैंस का जुनून इतना है कि मैच शुरू होने से लगभग दो महीने पहले ही सभी टिकट बिक चुके हैं.50 दिन पहले ही बिक गए सभी टिकटऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच टी20 मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि भारतीय फैन जोन के टिकट्स पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुके हैं. महज कुछ ही दिनों में टिकटों की भारी मांग देखने को मिली, जिससे यह साफ हो गया कि फैंस इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीकेटी टायर्स मेन्स वनडे सीरीज के लिए समर्पित भारतीय फैन जोन अब आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से बिक चुके हैं. पहले गेंद फेंके जाने में अभी 50 दिन बाकी हैं, लेकिन सभी तीन वनडे और पांच टी20 के टिकट्स पूरी तरह बिक चुके हैं. यह दिखाता है कि फैंस के बीच कितनी जबरदस्त उत्सुकता है.फैन्स का खेल के प्रति यह जुनून काबिल-ए-तारीफ है- जोएल मॉरिसनक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक (इवेंट्स एंड ऑपरेशंस) जोएल मॉरिसन ने कहा, “हम बेहद खुश हैं कि सभी आठों स्थानों पर इंडियन फैन ज़ोन के टिकट पूरी तरह बिक गए हैं. इस सीरीज को लेकर जो जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है, वह शानदार है. फैन्स का खेल के प्रति यह जुनून काबिल-ए-तारीफ है. हमें स्टेडियम में मैदान पर दो महान क्रिकेट टीमों के बीच शानदार मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.”19 अक्टूबर से होगी सीरीज की शुरुआतभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. वहीं वनडे सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को होगा.यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले कहां घूम रहे हैं विराट कोहली? सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस शहर में किया स्पॉट