बेल पर छूटा और पहुंचा प्रेमिका पर हमला करने: चाकू मारने वाले ने अब उठाई दरांती

Wait 5 sec.

Coimbatore News: कोयंबटूर के कुनीयामुथुर में दिनेश ने इंस्टाग्राम से दोस्‍त बनी युवती पर दरांती से हमला किया, वह अस्पताल में भर्ती है. आरोपी फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है. परिजन सख्त सजा चाहते हैं. उसने तीन साल पहले भी युवती पर हमला किया था.