Bigg Boss 19 E6 Highlights | Tanya Mittal’s Drama, Farrhana Bhatt VS Baseer Ali, Gaurav KhannaBigg Boss 19 का छठा episode पूरी तरह drama, emotions और heated clashes से भरपूर रहा। Episode की सबसे बड़ी highlight रहीं Tanya Mittal, जिन्होंने अपने fiery और outspoken अंदाज से घर का पूरा माहौल हिला दिया। Tanya ने ना सिर्फ अपनी बात bold तरीके से रखी बल्कि कई contestants को सीधे-सीधे challenge भी किया। उनका attitude कुछ housemates को arrogant लगा तो कुछ ने उनकी honesty को applaud किया। इस episode का दूसरा बड़ा twist आया Farrhana Bhatt और Baseer Ali के बीच। दोनों के बीच हुई बहस पहले task strategies को लेकर शुरू हुई, लेकिन धीरे-धीरे personal comments तक जा पहुंची। Farrhana ने Baseer पर trust issues उठाए, वहीं Baseer ने Farrhana के game plan को question किया। यह fight इतनी intense हो गई कि housemates दो groups में बंट गए और पूरे house का energy level हाई हो गया। इसी बीच, Gaurav Khanna का calm लेकिन firm stand सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा। उन्होंने chaos के बीच balanced तरीके से अपनी राय रखी और unnecessary drama से खुद को दूर रखने की कोशिश की। उनकी maturity और composed nature ने audience पर positive impression डाला। Social media पर भी episode 6 ने खूब हलचल मचाई। Fans ने Tanya को लेकर mixed reactions दिए कुछ ने उन्हें “entertainment factor” बताया, तो कुछ ने कहा कि वह unnecessary fights create कर रही हैं। वहीं Farrhana और Baseer की लड़ाई को लेकर भी viewers divided दिखे। Overall, यह episode साफ कर गया कि Bigg Boss 19 अब असली “battle ground” में बदल चुका है और आने वाले दिनों में drama और भी तेज होने वाला है।