ताजमहल, जो दुनिया के सात अजूबों में से एक है, अपने अद्भुत वास्तुकला और इतिहास के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ताजमहल की चोटी पर कभी 466 किलो की सोने की चोटी हुआ करती थी? यह चोटी अब वहां नहीं है. तो आखिर यह चोटी कहां गई और कैसे गायब हो गई?