वायरल वीडियो में शख्स एक व्यक्ति से, “10 प्लस 10 का आधा क्या होता है”, पूछता है. उसे जो जवाब मिलता है वह कहता है कि ये गलत जवाब है. दिलचस्प बात ये है कि कई लोगों में कमेंट सेक्शन में भी इसी जवाब को सही बताने की कोशिश की है. वहीं कुछ लोगों ने दूसरे जवाब को भी समझाया है.