Vaibhav Raj Gupta on Gullak, Mandala Murders, Dream Roles & Annu’s Transformation into Vikram Singhहाल ही में हमारी बात Vaibhav Raj Gupta से हुई उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुवात की आज web series की दुनिया का एक familiar नाम हैं, लेकिन यहा तक पहुचने का उनका सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने अपने career की शुरुआत theatre से की थी और लंबे समय तक छोटे-छोटे roles में काम करते हुए खुद को साबित करने की कोशिश की। शुरुआती दिनों में उन्हें काफी struggles झेलने पड़े auditions में rejection, limited screen space और पहचान बनाने की जद्दोजहद। उनकी मेहनत और persistence का नतीजा “Gullak” के रूप में सामने आया। इस शो में Annu Mishra का किरदार निभाकर उन्होंने middle-class families की सच्चाई और struggles को बेहद authentic तरीके से portray किया। Audience को Annu में अपनी झलक नजर आई और यही उनकी popularity का बड़ा कारण बना। लेकिन अब Vaibhav एक बिल्कुल अलग avatar में नजर आने वाले हैं upcoming crime-thriller “Mandala Murders” में। इस show में वह Vikram Singh के intense और layered character को निभा रहे हैं, जो उनके पिछले roles से बिल्कुल अलग है। Vaibhav ने interviews में यह भी कहा है कि वह हमेशा ऐसे dream roles की तलाश में रहते हैं जो उन्हें challenge करें और उनकी acting को नई ऊंचाई पर ले जाएं। उनकी यह transformation और versatility साफ तौर पर दिखाती है कि वह सिर्फ comfort zone में नहीं रुकना चाहते, बल्कि हर बार खुद को reinvent करना चाहते हैं।