Rishabh Pant Injury: कब तक वापसी कर पाएंगे ऋषभ पंत? इंजरी पर दिया ताजा अपडेट; वर्कआउट का पोस्ट वायरल

Wait 5 sec.

ऋषभ पंत ने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पैर के अंगूठे में चोट आई थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट मैदान से दूर ही रहे हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बाएं पैर पर अब भी पट्टा बंधा हुआ है. पंत इस तस्वीर में जिम में अभ्यास करते दिख रहे हैं, और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्हें न जाने अभी इस तरह कितने दिन और गुजारने होंगे.भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इससे कुछ दिन पूर्व एक और सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था. उसमें उन्होंने अपने प्लास्टर लगे पैर की तस्वीर साझा की और बताया कि उन्हें इस तरह की परिस्थिति से नफरत है. वहीं एक वीडियो में उन्होंने पैर से प्लास्टर उतार कर दिखाया, लेकिन उंगली 2 उंगलियों पर पट्टी बंधी हुई थी. वो रिकवरी करते हुए लाइफ को इंजॉय भी करते दिखे, क्योंकि वो खुद पिज्जा बनाते भी नजर आए थे.अभी तक ऋषभ पंत के रिटर्न की तारीख पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सप्ताह पहले एक रिपोर्ट सामने आई कि पंत को इस चोट से रिकवर करने में कम से कम 6 सप्ताह लग सकते हैं.Instagram story of Rishabh Pant - Get well soon Spidey 🕷️ pic.twitter.com/SIcdbtOdYB— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025पंत को कैसे आई थी चोट?ऋषभ पंत को यह चोट तब आई, जब वो मैनचेस्टर टेस्ट में क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास कर रहे थे. गेंद, बैट से लगने के बजाय सीधे उनके पैर पर जाकर लगी. इसी चोट के कारण पंत सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे. उन्हें एशिया कप स्क्वाड में भी स्थान नहीं मिला है. उसके बाद भारत, 2 टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. यह देखने योग्य बात होगी कि इस अगली टेस्ट सीरीज से पहले पंत फिट हो पाते हैं या नहीं.यह भी पढ़ें:इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में युवराज के अलावा एक और भारतीय