Param Sundari Collection Day 3: 'परम सुंदरी' ने फर्स्ट वीकेंड चलाया जादू, टूट गए सिद्धार्थ-जाह्नवी की 12 फिल्मों के रिकॉर्ड

Wait 5 sec.

सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार 'परम सुंदरी' में बनी और 29 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में ठीकठाक कमाई कर ली. फिल्म आज अपने पहले वीकेंड के आखिरी यानी तीसरे दिन के लिए बिजनेस कर रही है.मैडॉक फिल्म्स की पेशकश 'परम सुंदरी' ने 'कुली'-'वॉर 2' जैसी फिल्मों के सामने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आज कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तो चलिए जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई और ये भी जानेंगे कि फिल्म ने कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं.'परम सुंदरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'परम सुंदरी' की कमाई से जुड़े दो दिनों के ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.37  करोड़ रुपये और दूसरे दिन 10.07 करोड़ कमाते हुए टोटल 17.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.वहीं, तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सैक्निल्क पर अपडेट हो चुके हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने 5:05 बजे तक 6.18 करोड़ कमा लिए हैं. यानी फिल्म का टोटल कलेक्शन 23.62 करोड़ रुपये हो चुका है. सैक्निल्क पर उपलब्ध आज के आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.'परम सुंदरी' ने तोड़े जाह्नवी-सिद्धार्थ की इतनी सारी फिल्मों के रिकॉर्डये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर दोनों के लिए काफी खास हो चुकी है, क्योंकि ये दोनों की ही पिछली कई फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन फिल्मों के टूटे ओपनिंग वीकेंड कमाई के रिकॉर्डसिद्धार्थ ने अभी तक अपने करियर में 'परम सुंदरी' से पहले 13 फिल्में की हैं. नीचे बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक वो लिस्ट देख सकते हैं जिनके ओपनिंग वीकेंड कमाई को 'परम सुंदरी' पीछे कर चुकी है.हंसी तो फंसी- 18.40 करोड़बार बार देखो- 21.16 करोड़अ जेंटलमैन- 13.13 करोड़इत्तेफाक- 16.05 करोड़अय्यारी- 11.70 करोड़जबरिया जोड़ी- 10.90 करोड़योद्धा- 14.25 करोड़मरजावां- 24.42 करोड़जाह्नवी कपूर की इन फिल्मों के टूटे ओपनिंग वीकेंड कमाई के रिकॉर्डबॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जाह्नवी कपूर ने 'परम सुंदरी' से पहले 6 फिल्में की हैं, जिनमें से उनकी 4 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड टूट चुका है. ये फिल्में इस प्रकार हैं-रूही- 12.58 करोड़मिली- 1.55 करोड़मिस्टर एंड मिसेज माही- 17.12 करोड़उलझ- 4.60 करोड़     View this post on Instagram           A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)'परम सुंदरी' का बजट और डायरेक्शनबॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को 40-50 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. फिल्म का डायरेक्शन तुषा जलोटा ने किया है. बता दें कि फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 2 दिनों में वर्ल्डवाइड 26.80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.