छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान और कोरिया के 8 दिवसीय दौरे से वापस लौट चुके हैं। उन्होंने अपनी इस यात्रा को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जापान और दक्षिण कोरिया ने प्रदेश में आईटी और फूड प्रोसेसिंग में निवेश करने की सहमती जतायी है। वहां उन्होंने दोनों देशों के व्यापार संगठनों से भी मुलाकात की।