MP में दुकानदार को ठगों ने लगाया चूना, सोने के नाम पर दे गए पीतल की माला, हड़पे 7 लाख

Wait 5 sec.

MP Crime: एमपीईबी के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को सोने जैसे दिखने वाली गुरिया की एक माला थमा दिया और 7 लाख रुपये लेकर दोनों फरार हो गए, कर्मचारी ने घर में आकर जांचा तो वह पीतल की निकली। पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार की रात को एफआईआर पंजीबद्ध किया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर दोनों आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।