Bollywood Star Life Story: न ऋतिक रोशन जैसी छरहरी काया, न सलमान खान जैसा लुक, फिर भी वह आज के दौर के बेहतरीन सितारे हैं. वे हीरो वाली इमेज में फिट नहीं बैठते, लेकिन जब वह पर्दे पर आते हैं, तो धुरंधर भी उनके आगे फीके पड़ जाते हैं. उन्हें पहली फिल्म एक विज्ञापन के जरिये मिली थी. एक्टर की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं.