पंचांग:आज राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत का शुभारंभ, सुबह से भद्रा,जानें मुहूर्त

Wait 5 sec.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 31 August 2025: आज राधा अष्टमी, दूर्वा अष्टमी, रविवार व्रत और महालक्ष्मी व्रत की शुरूआत है. आज भाद्रपद शुक्ल अष्टमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, वैधृति योग है. सुबह से ही स्वर्ग की भद्रा है. राधा अष्टमी पर राधा जी और श्रीकृष्ण की पूजा से प्रेम, सुख, शांति मिलती है. पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त.