Ganesh Chaturthi 2025: सीहोर के चिंतामन गणेश देशभर में है प्रसिद्ध, उल्टा स्वास्तिक बनाने से होती है मन्नत पूरी

Wait 5 sec.

चिंतामन गणेश मंदिर भोपाल से 40 किमी दूर सीहोर जिले में सीवन नदी के किनारे गोपालपुर गांव में स्थित है। पैशवा वास्तुकला की बेजोड़ झलक चिंतामन गणेश मंदिर में दिखाई देती है। सीहोर का चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर 84 सिद्ध गणेश मंदिरों में से एक है। सीहोर का गणेश मंदिर पेशवाकालीन श्रीयंत्र के कोण पर बना हैं। जिसमें गर्भगृह में भगवान शिव बिराजे है।