जापान ने PM मोदी को कहा 'गुड लक', दोनों देशों के बीच इन 4 नए सेक्टर्स में बढ़ेगा सहयोग

Wait 5 sec.

पीएम नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं, इसके बाद वह चीन जाएंगे और एससीओ समिट में शामिल होंगे. जहां रूस और चीन के साथ नए समझौते संभव हैं. वहीं, जापान ने भारत में 6 लाख करोड़ रुपये निवेश का फैसला किया है, जिससे रोजगार और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी. दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर, मिनरल्स, एआई और फार्मा जैसे 4 क्षेत्रों में सहयोग और 150 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. वहीं, जापान के एक मंदिर ने प्रधानमंत्री मोदी को Daruma Doll गिफ्ट की है, जिसे सौभाग्य यानी 'गुड लक' का प्रतीक माना गया है.