बॉलीवुड में कौन किसे डेट कर रहा? किसका हो रहा है तलाक? जानें 2025 में स्टार्स का रिलेशनशिप स्टेटस

Wait 5 sec.

बॉलीवुड के गलियारों में आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी की डेटिंग और डाइवोर्स की खबरें आते रहती हैं. हाल ही में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने तूल पकड़ा था जिससे फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा. इस स्टोरी में जानिए क्या है 2025 में बॉलीवुड स्टार्स के रिलेशनशिप स्टेटस.बॉलीवुड के इन सितारों का चल रहा है डेटिंग पीरियड1. तारा सुतारिया - वीर पहाड़ियाबॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शामिल तारा सुतारिया की डेटिंग की अफवाहों ने तब रफ्तार पकड़ी जब एक फैशन शो के दौरान एक्ट्रेस ने रैंप वॉक करते हुए वीर पहाड़िया को फ्लाइंग किस दिया था.इसके बाद स्काई फोर्स एक्टर के साथ तारा सुतारिया को कई बात एयरपोर्ट में भी स्पॉट किया गया जिसके बाद फैंस ये कयास लगाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस के कन्फ्यूजन को दूर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद रणबीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप की खबरों की कन्फर्म किया.2. कृति सेनन - कबीर बहिया कृति सेनन और कबीर बहिया की डेटिंग की खबरें पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच के पांचवें दिन कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मैच देखने पहुंचे थे. इस दौरान कृति सेनन और उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड को भी स्पॉट किया गया था.बिजनेसमैन कबीर बहिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी कृति के साथ फोटो शेयर की थी जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई. हालांकि दोनों ने ही कई इंटरव्यूज में अपने आप को सिंगल बताया है. अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है.3. तृप्ति डिमरी - सैम मर्चेंटतृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट की डेटिंग की खबरें भी पिछले काफी टाइम से ऑडियंस को कंफ्यूज कर रही हैं. दोनों ने अभी तक इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन कई बार दोनों को साथ स्पॉट किया गया है जिससे उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिलती है.रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि धड़क 2 की स्क्रीनिंग न लिए भी दोनों को साथ देखा गया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर इंस्टेंट बॉलीवुड का एक वीडियो वायरल हुआ जहां सैम मर्चेंट तृप्ति डिमरी को अपनी लग्जरियस गाड़ी में एयरपोर्ट ड्रॉप करने पहुंचे थे. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दिया है.4. जाह्नवी कपूर-शिखर पहाड़ियापरम सुंदरी स्टारर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कॉफी विद करण में शिखर पहाड़िया संग अपने रिलेशनशिप का कंफर्मेशन दिया था. अक्सर ही दोनों को कई इवेंट्स में साथ स्पॉट किया जाता है और फैंस इस एडोरेबल जोड़ी पर खूब प्यार लुटाते हैं. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड महज 13 साल की उम्र से ही बिजनेस वर्ल्ड से जुड़े हैं और बेशुमार दौलत के मालिक भी हैं.5. सुहाना खान– अगस्त्य नंदासदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बॉलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को अक्सर ही पैप्स साथ स्पॉट करते हैं. इन दोनों की रिलेशनशिप को लेकर भी कयास लगाए जाते हैं लेकिन कभी भी दोनों ने इस पर खुलकर बात नहीं की है. नवभारत टाइम्स के मुताबिक दोनों के बीच नजदीकियां 'द आर्चीज' के सेट से बढ़ने लगी.इन सेलिब्रिटीज का रिश्ता है खतरे में1. हंसिका मोटवानी-सुहैल कथूरियाहंसिका मोटवानी और बिजनेसमैन सुहैल कथूरिया ने 2022 में सात फेरे लिए थे. लेकिन कुछ समय पहले से ये खबरें आने लगी कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और अब दोनों इस रिश्ते से अलग होना चाहते हैं.गणेश चतुर्थी के मौके पर भी एक्ट्रेस को अकेले ही तैयार हो कर पूजा करते देखा गया जिसके बाद ये चर्चाएं तेज हो गई कि दोनों अब अलग होने वाले हैं. लेकिन अब तक न तो हंसिका ने और न ही सुहैल ने अपने रिश्ते को लेकर कोई बात की है.2. गोविंदा-सुनीता आहूजागोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरों ने भी फैंस को काफी परेशान कर दिया था. लेकिन इसके बाद गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों को साथ में मिठाई बांटते देख फैंस ने राहत की सांस ली है.इसके पहले भी इस कपल के अलग होने की खबरों ने तुल पकड़ा था जिसके जवाब में सुनीता आहूजा ने बयान दिया था कि कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता. कुछ दिनों पहले भी गोविंदा के मैनेजर ने पीटीआई से खास बातचीत में इन अफवाहों को खारिज कर दिया था.3. ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चनबॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन. पिछले काफी टाइम से दोनों की तलाक की खबरों ने ऑडियंस को परेशान कर दिया था. फैमिली फंक्शन और बाकी इवेंट्स में भी कई बार दोनों को अलग ही देखा गया जिससे फैंस ने ये कयास लगाया कि अब दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है. लेकिन बाद में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों पर ताला लगा दिया और कहा कि सभी बातें झूठी हैं.4. ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्टपिछले काफी समय से पॉपुलर कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का रिश्ता सवालों के कठघरे में है. लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए ट्रोलर्स और फेक न्यूज फैलाने वालों पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने अपनी स्टोरी के जरिए इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया.