MP गजब है! सजा किसी को, जेल कोई और गया... असली की जगह निर्दोष काट आया सजा, ऐसे हुआ खुलासा

Wait 5 sec.

देवास के अंचल के खातेगांव थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लोगों के नाम व पिता के नाम, गांव एक जैसे होने व दोनों पर ही अपराध दर्ज होने से पुलिस को गफलत हुई और ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसने वो अपराध किया ही नहीं था। मामला कई साल पुराना मारपीट का है।