रामलीला कमेटी के पदाधिकारी हरीश राणा ने बताया कि छात्राओं को इसके लिए उचित मानदेय भी दिया जाएगा. इस कदम से न केवल युवतियों को रोजगार मिल रहा है, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को भी प्रोत्साहन मिलेगा. राम सेवक सभा द्वारा आयोजित इस रामलीला की पहचान थियेटर शैली और संगीत से रही है.