'पांच लाख और कार नहीं ला सकती तो मायके में रहो' यह बोलकर पत्‍नी को घर से निकाला

Wait 5 sec.

विवाह के बाद एक माह तक तो सब कुछ सामान्य रहा। फिर आदर्श और उसके स्वजन दहेज कम लाने की बात कहकर साक्षी को ताना देने लगे। उससे घरवालों से पांच लाख रुपये और एक कार मांगने का दबाव बनाने लगे। उसने मना कर दिया तो प्रताड़ित करने लगे।