तो 'जीरो' पर आउट होने के लिए किया 1446 दिन इंतजार, चार साल बाद वापसी पर दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप

Wait 5 sec.

Brendan Taylor ODI Return For Zimbabwe: जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर की टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे में भी वापसी हो गई है. ये खिलाड़ी 1446 दिन बाद ODI क्रिकेट में नजर आया है. टेलर ने वनडे में अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 13 सितंबर, 2021 में खेला था. वहीं आज शुक्रवार, 29 अगस्त को इस खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल में वापसी हुई है. लेकिन ब्रेंडन टेलर के लिए ये वापसी कुछ खास नहीं रही. टेलर करीब चार साल बाद दोबारा शुरू हुए इस करियर की तीसरी गेंद पर ही आउट हो गए और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए.जीरो पर आउट होने में बनाया रिकॉर्डजिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे मैच में ब्रेंडन टेलर ने ODI में वापसी तो जरूर की, लेकिन वे अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 16वीं बार जीरो पर आउट हुए. इसी के साथ टेलर वनडे में जिम्बाब्वे के तीसरे सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए. ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं. इसमें वे तीन बार टेस्ट और पांच बार टी20 में जीरो पर आउट हुए हैं.ब्रेंडन टेलर पर ICC ने लगाया था बैनजिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर आईसीसी ने चार साल का बैन लगाया था, क्योंकि इस खिलाड़ी ने 2019 में भारत के एक बिजनेसमैन से पैसे लिए थे. इसी के साथ ये खिलाड़ी टेस्टिंग के दौरान कोकीन का इस्तेमाल करते हुए भी पकड़ा गया था. आईसीसी के लगाए बैन के चार साल पूरे होने के बाद ब्रेंडन टेलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की. अब इस खिलाड़ी ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से कदम रखा है.ODI में 6000 से ज्यादा रनजिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी के वनडे में 205 मैचों में 35.55 की औसत से 6,684 रन हैं. वहीं ये खिलाड़ी टेस्ट में 35 मैचों में 35.92 की औसत से 2,371 रन बना चुका है. टी20 इंटरनेशनल में ब्रेंडन टेलर ने 45 मैच खेले हैं, जिसमें 23.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं.यह भी पढ़ेंWatch: पहली बार, हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया, मच गया भयंकर बवाल