अजय देवगन की फिल्म शैतान में आपको हॉरर और काले जादू का अदभुत मिश्रण देखने को मिला था. ये फिल्म गुजराती मूवी वश की रीमेक थी. जब ऑडियंस को इस बात का पता चला तो उन्होंने शैतान के साथ-साथ वश का भी प्रमोशन हो गया. अब इस गुजराती फिल्म वश के मेकर्स ने अपनी फिल्म का सीक्वल वश लेवल 2 रिलीज कर दिया है जिसकी थिएटर्स में छप्पर फाड़ कमाई हो रही है. लेकिन इसकी तगड़ी कमाई का क्या है राज? यहां जानिए पूरी बात.क्या है 'वश लेवल 2' की कहानी?जानकी बोदीवाला की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म थिएटर्स में तूफान ले आई है. एक बार फिर अपने एक्टिंग से एक्ट्रेस ने लाइमलाइट अपने नाम कर ली है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें वशीकरण और काले जादू की कहानी दिखाई गई है. लेकिन इस बार इसका लेवल बढ़ा दिया गया है.फिल्म गर्ल्स स्कूल से शुरू होती है जहां एक तांत्रिक लड़कियों का वशीकरण कर उनकी हत्या कर देता है. इसके बाद पूरे शहर की लड़कियां एक–एक कर ऐसा काम करती हैं जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. फिल्म में जानकी बोदीवाला समेत हितेन कुमार, हितु कनोडिया, मोनल गज्जर को देखा जा सकता है.फिल्म में आपको डर और हत्या का खौफनाक मंजर देखने को मिलेगा. शुरू से लेकर अंत तक ये फिल्म आपकी पलकें झपकने नहीं देंगी.वश के मेकर्स ने इस्तेमाल की है ये बेहतरीन स्ट्रेटजी27 अगस्त को गुजराती फिल्म वश लेवल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. महज 2 ही दिनों में इस फिल्म ने बंपर कमाई कर ली है. जानकी बोदीवाला की एक्टिंग की प्रशंसा करते ऑडियंस थक नहीं रही है. लेकिन क्या है इसकी तगड़ी कमाई का राज. तो आपको बता दें इसके 2 फैक्टर हैं.पहला ये कि जब अजय देवगन ने 'वश' का रीमेक बनाया तो इसके जरिए बहुत से लोगों को इस गुजराती फिल्म के बारे में पता चला. देखा जाए तो जाने अनजाने में अजय देवगन ने खुद इस अपनी फिल्म 'शैतान' के ओरिजिनल वर्जन का प्रमोशन कर दिया और इसी वजह से ये फिल्म इतनी पॉपुलर हुई.जब वश पॉपुलर हो गई तो इसके मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल रिलीज कर दिया और इस बार उन्होंने हिंदी में भी फिल्म को रिलीज कर मास्टरस्ट्रोक लगा दिया. यही दूसरा रीजन है जिसके वजह से ये फिल्म इतनी कमाई कर पा रही है.गुजराती के साथ-साथ हिंदी में इस फिल्म को रिलीज करना मेकर्स के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक महज 4-5 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में बंपर कमाई कर रही है. कृष्णदेव याग्निक के निर्देश पर बनी इस फिल्म ने महज 2 दिनों में ही 2.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.