आयुष्मान खुराना इंटरव्यू | थम्मा, कलेक्शन, हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स, आगामी प्रोजेक्ट्स और बहुत कुछ

Wait 5 sec.

Ayushmann Khurrana अपनी नई फिल्म “Thamma” के pramotion के दौरान एक exclusive interview में नजर आए, जहा उन्होंने फिल्म के box office collection, horror comedy universe, और अपने upcoming projects पर खुलकर Conversation की। उन्होंने बताया कि “Thamma” सिर्फ एक horror  फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें Emotion, humor और  एक  deep social message भी है। Ayushmann ने कहा कि उन्हें हमेशा ऐसे role  पसंद आते हैं जो लोगों को हंसाते भी हैं और सोचने पर मजबूर भी करते हैं। इस फिल्म के जरिए वो एक बार फिर अपने Unique  genre-blending style को लेकर आए हैं। उन्होंने यह भी share  किया कि “Thamma” horror comedy universe का एक part और  parcel है, जो आगे और फिल्मों से जुड़ सकता है। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने आने वाले projects, music collaborations, और audience expectations पर भी Discussion की। Ayushmann ने कहा कि उनकी कोशिश हमेशा यही रहती है कि वो ऐसी story  चुनें जो दिल को छू जाए और कुछ नया कहें। यह exclusive interview न सिर्फ “Thamma” के बारे में है, बल्कि उस सफर की भी झलक दिखाता है जिसने Ayushmann Khurrana को आज के समय का सबसे experimental और Versatile Actor बना दिया है।