70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा का दौर बदल रहा था। हालांकि, उस समय फिल्मों को हिट कराने के लिए कुछ तयशुदा फॉर्मूले ही अपनाए जाते थे। इन्हीं में से एक तरीका था। ऐसा सीन डालना जो दर्शकों को झकझोर दे और फिल्म में मसाले का तड़का भी लगा दे।