हरियाणा में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक में खुलासा:पंजाब से 2 युवक कैथल फेंकने पहुंचे, VIDEO बनाकर अमेरिका में बैठे आतंकी पासियां को भेजा

Wait 5 sec.

हरियाणा में कैथल जिले की अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस ने पंजाब से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पटियाला के नन्हेड़ा गांव निवासी गुरप्रीत और गुरदयालपुरा निवासी हरमनप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की फोटो जारी नहीं की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 6 अप्रैल, 2025 को गुरप्रीत ने चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। हरमनप्रीत ने उस दौरान घटना का वीडियो बनाया और गुरप्रीत के गांव के करण को भेज दिया। करण आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और हैप्पी पासियां और जीशान अख्तर के संपर्क में है। उन्होंने यह भी बताया कि करण ने यह वीडियो अमेरिका में बैठे हैप्पी पासियां और जीशान अख्तर को भी भेजा था, जिसके बाद BKI ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। करण इस समय अमेरिका में रहता है। वह डंकी रूट से वहां गया था। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए चौकी पर हमले का पूरा मामला... चौकी के नाम को लेकर कन्फ्यूजन हुआ6 अप्रैल को पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित कैथल जिले की अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर सुबह के समय ग्रेनेड से हमला हुआ था। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी की थी। पुलिस चौकी के नाम को लेकर पहले कन्फ्यूजन हुआ था। संगठन ने दावा किया था कि उन्होंने जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया है, जबकि वास्तव में चौकी का नाम अजीमगढ़ था। 3 आतंकियों के खिलाफ हुई थी FIR आतंकियों की पोस्ट के बाद हरियाणा और पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। हालांकि वहां ज्यादा नुकसान नहीं मिला। वहां से राख-मिट्‌टी के कुछ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। जांच में पता चला कि यहां विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसके बाद, ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेने वाले BKI के आतंकियों हैप्पी पासियां, गोपी नवांशहरिया और मन्नू आगवान के खिलाफ गुहला थाने में FIR दर्ज की गई। कैथल के लड़के को पुलिस ने पकड़ाकैथल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छौत गांव के एक किशोर को पकड़ लिया था। किशोर ने पूछताछ में बताया था कि यमुनानगर का हार्दिक कंबोज भी इस मामले में उसके साथ मिला हुआ था। हार्दिक को पंजाब पुलिस ने जालंधर में ग्रेनेड हमले के मामले में गिरफ्तार किया था। अमृतसर का रहने वाला हैप्पी पासियां, NIA ने 5 लाख इनाम रखाकैथल में चौकी पर ग्रेनेड हमले का आरोपी हैप्पी पासियां अमृतसर के अजनाला के पास स्थित पासियां गांव का रहने वाला है। उसने अपने आपराधिक जीवन की शुरुआत गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और उसके अमेरिका स्थित साथियों के साथ मिलकर की थी। बाद में, वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का सहयोगी बन गया। हैप्पी पासियां पंजाब में आईएसआई-समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का मुख्य हैंडलर था। 2023 से 2025 के बीच उसने राज्य भर में टारगेट किलिंग, पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमलों और जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनवरी 2025 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हैप्पी पासियां पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के मामले में वांछित घोषित किया गया था। एनआईए की वेबसाइट पर उसकी तस्वीर के साथ उसे 'वांटेड' की सूची में शामिल किया गया है।