'मैं अब भी गहरी तकलीफ़ में हूं', एयर इंडिया विमान हादसे में अकेले ज़िंदा बचे शख़्स की आपबीती

Wait 5 sec.

गुजरात के अहमदाबाद में उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान में अकेले ज़िंदा बचे विश्वासकुमार रमेश खुद बाहर निकले थे. मगर 12 जून 2025 की तारीख़ के बाद से उनका जीवन पहले सा नहीं रहा है.