UP News: प्रधानमंत्री 7 नवंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आठ कोचों वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसमें चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच हैं, नई दिल्ली से चलकर बनारस पहुंच गई है। यह ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा स्टेशनों पर रुकेगी। इसके शुरू होने से बनारस रेल मंडल के पास दो वंदे भारत ट्रेनें हो जाएंगी।