ICC Women's World cup 2025 Live: नवी मुंबई में रविवार को होने वाले महिला वनडे विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारी बारिश ने मुकाबले पर सस्पेंस बढ़ा दिया है। भारत और साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W Final) की टीमें पहली बार खिताब जीतने के लिए आमने-सामने हैं, लेकिन मौसम ने टॉस में देरी की संभावना बढ़ा दी है। भारतीय महिलाओं की टीम तीसरी बार फाइनल में उतरी है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार इस मुकाम पर पहुंची है। अब फैंस की नजरें आसमान और मैदान दोनों पर टिकी हैं।