इमरान हाशमी का इंटरव्यू | बॉलीवुड की टाइमलाइन, लगातार बदलते ढर्रे पर | जन्नत, हक़ और भी बहुत कुछ

Wait 5 sec.

Emraan Hashmi ने अपने एक  interview में bollywood  के बदलते timeline और अपनी फिल्म “Haq” तथा “Jannat” जैसी iconic फिल्मों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि industry में अब content सबसे बड़ा star  बन चुका है और वो खुद भी अपने consistent pattern को तोड़कर नए और challenging characters को अपनाना चाहते हैं। Emraan ने कहा कि “Haq” उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक new chapter है, जो उन्हें एक अलग actor के रूप में defined करता है। उन्होंने अपने शुरुआती career , bold image, और आज के cinema transformation पर भी विचार share  किए। यह interview उनके fans  के लिए एक deep glimpse है जहा Emraan Hashmi अपनी journey, hard work और लगातार बदलाव की सोच को extreme honesty से सामने रखते हैं।