बिहार की इन सीटों पर 'बाहुबली' परिवारों का दबदबा, 22 से अधिक बाहुबली या उनके परिवार के लोग चुनावी मैदान में

Wait 5 sec.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पुराने चेहरे, पुराने किस्से और पुरानी परंपराएं फिर लौट आई हैं। बस अंदाज बदल गया है। अब बंदूक थामने वाले खुद तो पीछे हट रहे हैं, मगर राजनीतिक गद्दी अपने परिवार के हवाले कर रहे हैं। जहां पहले बाहुबली खुद मैदान में उतरते थे, अब उनकी विरासत उनके बेटे-बेटियों, पत्नियों या भाइयों के कंधों पर टिकी है।