ग्वालियर के घासमंडी इलाके में बदमाश रिंकू कमरिया और उसकी गैंग ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। बदमाशों ने 15 मिनिट तक गोलियां चलाई हैं, इसमें 35 से 40 राउंड तक फायर किए गए हैं। जमीन को लेकर विवाद के चलते गोलीबारी की वारदात हुई है। गोली लगने से घायल युवकों के नाम हाकिम सिंह गौड़ और विजय प्रताप बघेल हैं।