मादा भालू की मौत के बाद रातभर शव के पास रोता रहा बच्चा, देखकर भावुक हुए लोग

Wait 5 sec.

कांकेर के बागोडार में एक घायल मादा भालू की मौत हो गई। मादा के शव के पास बैठकर भालू का बच्चा रातभर रोता रहा। भालू के बच्चे के रोने से आसपास के ग्रामीण भावुक हो गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। टीम ने बच्चे को अपने साथ ले गई।