सिनेमाघरों में इन दिनों 10 से ज्यादा फिल्में थिएटर्स में हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में पर्दे पर लगी हैं और हर रोज अच्छा कलेक्शन कर रही है. वीकेंड के साथ-साथ कई फिल्में वीक डेज में भी शानदार कमाई कर रही है. बाहुबली: द एपिक पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई थी, लेकिन मंडे को मलयालम फिल्म ने बाजी मार ली है और प्रभास की फिल्म को मात दे दी है.बाहुबली: द एपिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बाहुबली: द एपिक ने पहले दिन 9.65 करोड़ और दूसरे दिन 7.25 करोड़ रुपए कमाए थे. तीसरे दिन फिल्म ने 6.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अब बाहुबली: द एपिक के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. अब तक (रात 9 बजे तक) फिल्म ने 1.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.डाइस इरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4मलयालम फिल्म डाइस इरा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 31 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.7 करोड़ रुपए से खाता खोला था. फिल्म ने दूसरे दिन 5.7 करोड़ और तीसरे दिन 6.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब चौथे दिन डाइस इरा ने अब तक (रात 9 बजे तक) 1.96 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये कलेक्शन बाहुबली: द एपिक, थामा और एक दीवाने की दीवानियत समेत पर्दे पर लगी सभी फिल्मों से ज्यादा है.एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14एक दीवाने की दीवानियत ने 14वें दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा से भी ज्यादा कमाई की है. हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने पहले हफ्ते 52.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. एक दीवाने की दीवानियत का 13 दिनों का कुल कलेक्शन 86.1 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब 14वें दिन फिल्म अब तक (रात 9 बजे तक) 1.07 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14थामा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से शानदार कलेक्शन कर रही है. 13 दिनों में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने 135.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था. अब थामा ने 14वें दिन भी अब तक (रात 9 बजे तक) 0.88 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.