Aaj ka tula Rashifal 5 october: आज दिन रविवार तुला राशि के जातक के लिए शरीर का स्वास्थ्य के दृष्टि से अच्छा है परंतु परिवार में जो बुजुर्ग है उनका स्वास्थ्य आज अचानक खराब होता हुआ दिख रहा है.आज आपके लिए आर्थिक दृष्टि से आज का समय खर्च से भरा रहेगा बेफिजूल धन का अपव्य होने की संभावना बनती हुई दिख रही है.