छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सीरप पर रोक, सैंपल में मिला जहरीला डीईजी, जांच के लिए टीम गठित

Wait 5 sec.

छिंदवाड़ा में किडनी फेल से बच्चों की मौत के बाद लिए गए कफ सीरप के सैंपल में जहरीला केमिकल डायथिलीन ग्लायकाल (डीईजी) पाया गया है। राज्य औषधि लैब की शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में ‘कोल्ड्रिफ’ ब्रांड के सीरप में 46.20 प्रतिशत डीईजी मिला।