MP Cough Syrup Case: जिस कफ सीरप में 48% जहर, उसके स्टॉक से बेखबर अफसर

Wait 5 sec.

Balaghat News: तमिलनाडु सरकार के ड्रग्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जांच की. श्रीसन कंपनी कांचीपुरम यूनिट में हुई जांच में पता चला कि कोल्ड्रिफ कफ सीरप में 48.6 प्रतिशत तक डाईथाइलीन ग्लॉयकाल मिला है, जो एक तरह का जहरीला केमिकल है.