पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 5 दिनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन शनिवार को खत्म हो गए। पाकिस्तान सरकार और जम्मू कश्मीर जॉइंट आवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) के बीच समझौता हो गया। सरकार ने प्रदर्शनकारियों की 38 में से 21 मांगे मान ली हैं, जिसके बाद सभी विरोध-प्रदर्शन बंद करने का ऐलान किया गया। इन प्रदर्शनों में 10 लोग मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हालात बिगड़ने पर बुधवार को PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ भी शामिल थे। समझौते की मुख्य बातें- समझौते लागू करने के लिए निगरानी समिति बनेगी समझौते को लागू करने के लिए सरकार एक निगरानी समिति बनाएगी। इसके साथ ही हिंसा के दोषियों पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा चलेगा और न्यायिक जांच होगी। समझौते में मारे गए प्रदर्शनकारियों के परिवारों को सरकारी कर्मचारियों जितना मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया गया है। घायलों को आर्थिक मदद मिलेगी। मारे गए लोगों के लिए 3 दिन जुलूस निकाले जाएंगे प्रदर्शनकारियों ने इसे शांति की जीत बताया है और कहा कि वे अगले तीन दिनों तक मारे गए लोगों की याद में जुलूस निकालेंगे। वहीं, पाकिस्तान सरकार ने कहा कि सभी सड़कें खुल गई हैं और शांति बहाल है। ये प्रदर्शन 29 सितंबर को JKJAAC की अपील पर शुरू हुए थे। इन्होंने प्रदर्शनकारी सरकार पर मौलिक अधिकारों की अनदेखी और महंगाई कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगाया था। PoK में पहले भी कई बार प्रदर्शन हुए PoK में पहले भी कई बार सेना और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं। पिछले साल मई में सस्ते आटे और बिजली के लिए लोगों ने हड़ताल की थी। लोग कहना है कि PoK में मौजूद मंगला डैम से बिजली बनती है, फिर भी उन्हें सस्ती बिजली नहीं मिलती। इसी तरह 2023 में भी बिजली की कीमतें बढ़ाने और गेहूं की सब्सिडी हटाने के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए थे। 2022 में भी सरकार के एक कानून के खिलाफ लोगों ने सड़कें जाम की थीं और आजादी के नारे लगाए थे। ------------------------------------------------ यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान का अमेरिका को बलूचिस्तान में पोर्ट बनाने का प्रस्ताव:इससे खनिजों तक पहुंच आसान होगी; ये चीन के ग्वादर पोर्ट से सिर्फ 112km दूर पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के सलाहकारों ने अमेरिका से बलूचिस्तान में एक पोर्ट डेवलप करने का प्रस्ताव शेयर किया है। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान चाहता है कि अमेरिकी निवेशक बलूचिस्तान के पसनी शहर में अरब सागर के किनारे एक नया पोर्ट डेवलप करके चलाएं। यहां पढ़ें पूरी खबर...