Cyber Scam: इंदौर की रिटायर्ड टीचर से 97 लाख की ठगी, 14 महीने तक ठग को भेजती रही रुपये

Wait 5 sec.

Cyber Fraud: इंदौर में साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका से 96 लाख 83 हजार 595 रुपये की ठगी कर ली। वह 14 महीनों तक ठगों के संपर्क में रही और उनके इशारों पर खातों में राशि जमा करवाती रहीं। ठग के सभी खाते फर्जी पाए गए हैं। सिम कार्ड भी दूसरों के नाम से मिले हैं।