Ank Jyotish 4 October 2025: आज 4 अक्टूबर 2025 का अंक ज्योतिष विकास, सावधानी और भावनात्मक आत्मनिरीक्षण का मिश्रण लेकर आ रहा है. अंक 1 को शक्ति के अवसर दिखाई देंगे, लेकिन रिश्तों में तनाव से बचें. मूलांक 2 वालों को नए रिश्तों से लाभ होगा. अंक 5 वालों के लंबित कार्य पूरे होंगे. व्यावसायिक लाभ भी होगा, लेकिन जोखिम भरे आकर्षणों से बचना होगा. पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष.