Hamas On Trump Plan: हमास ने ट्रंप की 'लास्ट चांस डील' का कुछ हिस्सा मान लिया है. बंधकों की रिहाई और गाजा की सत्ता छोड़ने पर हामी भर दी, लेकिन हथियार डालने पर चुप्पी साध ली. अब सबकी नजरें 5 अक्टूबर की शाम पर है जब ट्रंप का अल्टीमेटम खत्म होगा.