पुरानी छावनी थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने बताया कि दरगाह वाली पहाड़ी पर रहने वाला शहजाद खान मकान का निर्माण करा रहा है। बीते रोज उसके घर लालू यादव, देवा उर्फ देवेंद्र और डब्बू कुर्रेशी पहुंच गए। इन लोगों ने मकान बनाने से रोका। धमकाते हुए कहा कि अगर मकान बनाना है तो 50 हजार रुपये टैक्स देना होगा। जब रुपये देने से इनकार किया तो मारपीट कर दी।