Aligarh Buckle Industry: अलीगढ़ का बक्कल उद्योग अब न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना चुका है. कभी चीन से आयात होने वाला बक्कल अब पूरी तरह “मेड इन इंडिया” बनकर न सिर्फ देश की जरूरत पूरी कर रहा है बल्कि यूरोप, अमेरिका, बांग्लादेश और अन्य देशों में निर्यात हो रहा है.