मूलांक 2 वालों को सोच-समझकर करना होगा धन खर्च, अंक 6 वाले झेलेंगे शारीरिक कष्ट

Wait 5 sec.

Ank Jyotish 5 October 2025: ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला के अनुसार, 5 अक्टूबर 2025 का दिन सभी राशियों के लिए महत्वाकांक्षा, सावधानी और भावनात्मक बदलावों का मिश्रण लेकर आ रहा है. अंक 1 वालों को मिलेगी सफलता, लेकिन उच्च खर्चों और संभावित कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ेगा. अंक 2 महत्वाकांक्षा से प्रेरित रहेंगे. समूह उद्यमों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. अंक 3 को रचनात्मक सफलताएं और बच्चों से खुशी मिलेगी, लेकिन उन्हें धोखे से बचना चाहिए. पढ़ें मूलांक 1-9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष.