Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मानसून की विदाई के बावजूद बारिश का दौर थम नहीं रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने चार जिलों को छोड़ पूरे राज्य में 5 से 8 अक्टूबर तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और बाड़मेर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. वहीं, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक बारिश की संभावना बनी हुई है.