शराब पीने में हमें तो बहुत मजा आता है, लेकिन क्या हमारे शरीर को भी इतना ही मजा आता है। हार्ट, लिवर, किडनी, ब्रेन, अगर ये सब बोल पाते तो हमसे क्या कहते? हर साल की तरह इस बार भी नए साल के जश्न में जाम–से–जाम टकराएंगे। लेकिन जरा ठहरिए! बोतल खोलने से पहले इनकी तो सुन लीजिए। ये कोई और नहीं, आपके ही ब्रेन, हार्ट, लिवर हैं, जो अपनी कहानी सुना रहे हैं। ------------------------------------------------------------ नए साल की कवरेज में 31 दिसंबर, यानी बुधवार को पढ़िए... 2025 में AI ने मर चुके पिता से बात कराईः सपनों का भी वीडियो बना दिया, AI एक्ट्रेस की लाखों में कमाई; इस साल AI के 10 बड़े कारनामे ---------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए- अगले साल के 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड:कुल 50 दिन की छुटि्टयां; 2026 का पूरा हॉलीडे कैलेंडर देखिए नए साल की शुरुआत लॉन्ग वीकेंड से हो रही है। इस साल 12 महीने में 15 लॉन्ग वीकेंड होंगे। रेगुलर लीव्स के अलावा वीकेंड मिलाकर 50 दिन की छुटि्टयां मिल सकती हैं। जनवरी से दिसंबर तक का लॉन्ग वीकेंड कैलेंडर और उन तारीखों में देश में होने वाले प्रमुख इवेंट्स और फेस्टिवल्स की लिस्ट…आगे पढ़िए...