मध्य प्रदेश के 22 शहरों में पारा 10° से नीचे:कोहरे के कारण 4 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट; उत्तराखंड में आज बर्फबारी का अलर्ट

Wait 5 sec.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बीच मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ गई है। प्रदेश के 22 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। कोहरे की वजह से दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने-जाने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। राजस्थान में नए साल पर बारिश की संभावना है। कोहरे के कारण सोमवार को दूसरे शहरों से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली 4 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। वहीं जयपुर-चंडीगढ़ की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के 4 जिलों में मंगलवार को बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ शामिल हैं। राज्यों से मौसम की 2 तस्वीरें... अगले 2 दिन के मौसम का हाल... 31 दिसंबर: मौसम में बदलाव के संकेत 1 जनवरी: बारिश-बर्फबारी के आसार