टीआई अनिल यादव के मुताबिक गोमटेश सिटी निवासी आशीष विजयनगर शाखा में क्रेडिट मैनेजर है। 24 नवंबर को मोबाइल पर अनजान वाट्सएप नंबर से काॅल आया था। आरोपित ने वर्क फ्राॅम होम का झांसा देकर बात की। आरोपित ने टेलीग्राम एप इंस्टाल करवा लिया था। उसने निवेश के लिए शुरुआत में 4 बार प्री पेड टास्क दिया था। आरोपित ने 21 हजार 506 रुपये का निवेश करवाया।