रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया है जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया. 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह एक्शन स्पाई थ्रिलर साल 2025 की नंबर वन फिल्म बनकर उभरी है.28 दिनों तक डबल डिजिट में हुई कमाईफिल्म ने रिलीज के महज तीन हफ्तों में ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. धुरंधर ने भारत में सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.सबसे बड़ी बात यह है कि यह पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने लगातार 28 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट यानी दो अंकों की कमाई की है.यह उपलब्धि धुरंधर को बाकी फिल्मों से बिल्कुल अलग खड़ा करती है. दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की कमाई अभी भी लगातार बनी हुई है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म की कमाई हर दिन मजबूती से बनी हुई है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ साफ देखी जा सकती है. रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग, जबरदस्त एक्शन और मजबूत कहानी ने दर्शकों को फिल्म से जोड़े रखा है.फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर 28 दिन का सफर पहला दिन: 28 करोड़दूसरा दिन: 32 करोड़तीसरा दिन: 43 करोड़चौथा दिन: 23.25 करोड़पांचवां दिन: 27 करोड़छठा दिन: 27 करोड़सातवां दिन: 27 करोड़आठवां दिन: 32.5 करोड़नौवां दिन: 53 करोड़दसवां दिन: 58 करोड़ग्यारहवां दिन: 30.5 करोड़बारहवां दिन: 30.5 करोड़तेरहवां दिन: 25.5 करोड़चौदहवां दिन: 23.25 करोड़पंद्रहवां दिन: 22.5 करोड़सोलहवां दिन: 34.25 करोड़सत्रहवां दिन: 38.5 करोड़अठारहवां दिन: 16.5 करोड़उन्नीसवां दिन: 17.25 करोड़बीसवां दिन: 18 करोड़इक्कीसवां दिन: 25 करोड़बाईसवां दिन: 15 करोड़तेइसवां दिन: 20.5 करोड़चौबीसवां दिन: 22.5 करोड़पच्चीसवां दिन: 10.5 करोड़छब्बीसवां दिन: 11.25 करोड़सत्ताईसवां दिन: 11 करोड़अट्ठाईसवां दिन: 16.57 करोड़ (स्टोरी लिखते समय तक)जानिए क्या है फिल्म की कहानीधुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और यह दो पार्ट में बनने वाली फिल्म सीरीज का पहला हिस्सा है. फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है जो पाकिस्तान के कराची में अपराध और राजनीति की खतरनाक दुनिया में घुसपैठ करता है.कहानी में कई सच्ची घटनाओं की झलक भी देखने को मिलती है .जैसे 1999 का आईसी-814 हाईजैक, 2001 संसद हमला, 2008 मुंबई आतंकी हमला और ऑपरेशन लियारी.