MP Promotion: मध्य प्रदेश में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है, जहां 176 अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी होने वाले हैं। इसमें 71 आईएएस (IAS), 26 आईपीएस (IPS) और 79 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारी शामिल हैं।