भारत में खेले जाने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. 2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. दरअसल, पाकिस्तान की टीम अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी. अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए करिश्माई लेग स्पिनर राशिद खान को कप्तान चुना है. अफगानिस्तान ने विश्व कप के लिए जो टीम चुनी है, वही टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यूएई में होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, "टी20 विश्व कप के पिछले एडिशन में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था. हम पिछली शानदार यादों को संजोते हैं और इस साल और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद करते हैं, जो एशियाई कंडीशंस में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करने से हमें अपनी टीम में संतुलन को बेहतर बनाने और विश्व कप के लिए ठीक से तैयारी करने का एक शानदार मौका मिलेगा."2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई.अपडेट जारी है...