डिजिटल पेमेंट का असर, देश में 2360 एटीएम घटे, RBI रिपोर्ट में खुलासा

Wait 5 sec.

डिजिटल भुगतान के बढ़ते उपयोग से देश में एटीएम नेटवर्क सिमट रहा है। आरबीआई रिपोर्ट के अनुसार एक साल में 2360 एटीएम घटे हैं, जबकि बैंक शाखाओं की संख्या बढ़ी है। ऑफसाइट एटीएम बंद हुए, वहीं व्हाइट लेबल एटीएम में इजाफा दर्ज किया गया।